Thursday , December 25 2025 10:33 AM
Home / News / अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की हवाई कार्रवाई में 11 तालिबानी आतंकी ढेर

अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की हवाई कार्रवाई में 11 तालिबानी आतंकी ढेर


अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सुरक्षा बलों की हवाई कार्रवाई में आतंकवादी संगठन तालिबान के 11 आतंकवादी ढेर हो गए। 209 शाहीन आर्मी कोर ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

टोलो न्यूज के अनुसार सुरक्षा बलों ने यह हवाई कार्रवाई फरयाब प्रांत के करमा कुल प्रांत में रविवार को की। बयान में बताया गया कि कार्रवाई के दौरान तालिबान के ख़ुफ़िया शिविरों को भी नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों इस संबंध में हालांकि अन्य अधिक कोई जानकारी नहीं दी।