Tuesday , December 23 2025 12:08 AM
Home / News / टेक्सास का 124 साल पुराना चर्च जलकर खाक

टेक्सास का 124 साल पुराना चर्च जलकर खाक


मध्य टेक्सास में 124 साल पुराना एक रोमन कैथोलिक चर्च जलकर खाक हो गया। ऑस्टिन कैथोलिक फेसबुक पेज पर चर्च की फोटो पोस्ट की गई है।

सोमवार की सुबह लगी आग से यह पूरी तरह खाक हो गया। यहां आस-पास किसानों का समुदाय रहता है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। डायोसिस ने बताया है कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।