
राजकुमार हिरानी की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘डंकी’ सुपरहिट जो रही है। शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू स्टारर ‘डंकी’ 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं दूसरी ओर, विक्रांत मैसी भी सातवें आसमान पर हैं। ’12वीं फेल’ में उन्होंने कमाल कर दिया। फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही ही, उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। और अब राजकुमार हिरानी और विक्रांत मैसी साथ में एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं।
दरअसल Rajkumar Hirani अब OTT पर डेब्यू की प्लानिंग कर रहे हैं। वह एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें Vikrant Massey को लीड रोल में साइन किया गया है। ‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी साइबर क्राइम सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट का रोल प्ले करेंगे।
वेब सीरीज की कहानी और विक्रांत का रोल – इस वेब सीरीज को आमिर सत्यवीर सिंह डायरेक्ट करेंगे, जोकि राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट रहे हैं। यह सीरीज साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द होगी। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे, बल्कि शो रनर भी रहेंगे।
विक्रांत मैसी संग वेब सीरीज पर यह बोले राजकुमार हिरानी – रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी ने बताया, ‘कुछ कहानियों को बताने के लिए एक लंबे फॉर्मेट की जरूरत होती है। उस पर फिल्म नहीं बनाई जा सकती। जिस पर हम अभी काम कर रहे हैं, जिसमें विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं, वो कहानी हमें कोरोना काल में मिली थी। मान में काम कर रहे हैं (मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी के साथ) वह कुछ ऐसा है जो हमें कोविड के समय में मिला था। मैं सीरीज में एक शो रनर के रूप में काम करूंगा। मैं पूरी तरह से इस सीरीज में शामिल रहूंगा। मैं इस सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। स्क्रिप्ट जैसी तैयार हुई है, उसे देखकर भी बहुत खुश हूं।’
क्या OTT पर बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे हिरानी? – वहीं जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया कि क्या वह कभी OTT पर एक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करेंगे, तो उन्होंने कहा कि जब किसी दिन उनके पास बताने को एक अच्छी कहानी होगी, तो जरूर करेंगे। हिरानी ने कहा कि उनके लिए प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता। अगर यह टेलीविजन के लिए है तो कहानी टीवी पर बताई जानी चाहिए और अगर लॉन्ग फॉर्मेट है तो OTT पर बताई जानी चाहिए।
Home / Entertainment / Bollywood / ’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी की चमकी किस्मत, राजकुमार हिरानी की नई वेब सीरीज में आएंगे नजर, यह होगा रोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website