
कैलिफोर्निया: अमरीका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में मंगलवार को तेज बारिश अौर उससे अाई बाढ़ के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। आधिकारियों ने बताया कि सांता बारबरा काउंटी में से 6 लोगों की शव बरामद किए गए हैं और 50 से ज्यादा लोगों को दुर्घटनाग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है।
सांता बारबरा के इमरजेंसी सर्विस ऑफिस एमा एंडरसन ने इससे सम्बन्धित जानकारी देते कहा कि मौतें उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजिल्स में मोंटेसिटो और कार्पेंटरिया इलाकों में हुई हैं। बारिश के बाद अाई बाढ़ अौर मलबे के कारण लोगों की मौत हुई है और इस घटना में मौतों की संख्या बढऩे का अंदेशा बना हुआ है।
बचाव आधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कई लोगों के लापता होने का भी अंदेशा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में ड्रोन को लोगों की खोज के लिए लाया जा रहा है। इसके अलावा तीन से चार हेलीकाप्टरों को वचाव कार्यों के लिए भेजा गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website