Friday , January 16 2026 12:12 AM
Home / News / केन्या में भीषण आग से 15 की मौत, 70 झुलसे

केन्या में भीषण आग से 15 की मौत, 70 झुलसे


नैरोबीः नैरोबी के गिकोम्बा बाजार में आज भीषण आग लग जाने से 15 लोगों की जान चली गई। क्षेत्रीय समन्वयक कांगेथे ठुकू ने कहा कि आज सुबह इस भयावह घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि आग के कारण का पता नहीं लगा पाए हैं। माना जाता है कि इमारती लकडिय़ों के यार्ड में आग लगी थी। इस आग में 70 से अधिक लोग झुलस गए। घटना में कई लकड़ी और तिरपाल स्टॉल नष्ट हो गये। मौके पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपात सेवाओं से जुड़े दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं