Friday , March 24 2023 1:38 PM
Home / News / India / हीरा कारोबारी की 172 करोड़ की संपत्ति कुर्क

हीरा कारोबारी की 172 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Round cut diamonds on black
Round cut diamonds on black

मुम्बई: प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने 6800 करोड़ रुपए के फंसे कर्ज मामले में अपनी मनी लांड्रिंग जांच के संदर्भ में एक हीरा कारोबारी कंपनी की 172 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। कंपनी के प्रवर्तक जतिन मेहता हैं।

सूत्रों के अनुसार ई.डी. के संभागीय कार्यालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत कंपनी विनसम डायमंड्स एंड ज्यूलरी लि. की चल एवं अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया। कंपनी पर कुल 6800 करोड़ रुपए के कर्ज में विनसम पर 4680 करोड़ रुपए बकाया हैं। यह बकाया स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह का है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This