Tuesday , December 23 2025 3:54 AM
Home / News / सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत

सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत


सूडानी की सेना का विमान पश्चिमी प्रांत दारफुर के अल जिनीना हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी। सूडानी सेना के प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने गुरुवार शाम एक बयान में बताया कि एंटोनोव 12 विमान “अल जेनिना हवाईअड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि चालक दल के सात सदस्यों, तीन न्यायाधीशों और चार बच्चों सहित आठ नागरिकों की इस घटना में मौत हो गई।