Monday , March 17 2025 6:00 PM
Home / News / चीन में भीषण आग से 19 लोगों की मौत

चीन में भीषण आग से 19 लोगों की मौत


बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिणी दाशिंग जिले में भीषण आग से कम से कम डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 8 अन्य जख्मी हो गए।

सरकारी समाचार एजैंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार शिन्जिआन गांव में एक घर से कल शाम करीब सवा 6 बजे (स्थानीय समय) आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा।

रात करीब 9 बजे आग पर काबू पा लिया गया लेकिन हादसे में 19 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना की जांच के लिए दल गठित किया जाएगा।