
न्यूयॉर्क शहर में गोलीबारी की 13 अलग-अलग घटनाओं में करीब 19 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (एनवाईपीडी) ने शनिवार को कहा कि वह आधी रात के बाद हुए 13 अलग-अलग गोलीबारी की घटना की जांच में जुटे हैं। इन घटनाओं में ब्रोंक्स में छह, क्वींस में दो, ब्रुकलिन में चार और मैनहट्टन की एक घटना शामिल है।
विभाग की जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पीड़ितों की उम्र 16 से 47 साल के बीच में है।
हालांकि घटना से संबंधित अन्य जानकारी नहीं दी गई।
एनवाईपीडी द्वारा अपने अंडरकवर एंटी-क्राइम यूनिट को भंग करने के बाद से पहले सप्ताहांत पर ये घटनाएं हुईं।
एनवाईपीडी के कमिश्नर डर्मोट शिया ने 15 जून को कहा कि विभाग पड़ोस के पुलिसिंग और जासूसी के काम सहित अन्य 600 कार्यों के लिए एंटी-क्राइम अधिकारियों को तुरंत काम पर लगाएगा।
इस सप्ताह की शुरुआत में विभाग ने मई में हुए शहरव्यापी अपराध के आंकड़ों की घोषणा की थी, जिसमें बताया गया कि 100 गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website