
आगामी वर्ष जनवरी माह में रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 का प्रदर्शन होने जा रहा है। पहले यह फिल्म इस वर्ष दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके वीएफएक्स के कार्य में देरी होने के कारण इसका प्रदर्शन आगामी वर्ष 26 जनवरी के मौके पर करने का निर्णय किया गया। रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म का दर्शकों को तहेदिल से इंतजार है। रजनीकांत के साथ इस फिल्म एमी जैक्सन भी नजर आएंगी। वर्ष 2010 में आई एंथीरन का सीक्वल यह फिल्म 400 करोड की लागत से बनायी गई है।
इस फिल्म में दर्शकों को कमाल का एक्शन देखने को मिलेगा। दर्शकों की जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि अक्षय कुमार का किरदार कैसा होगा। फिल्म में अक्षय निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में उनका जो लुक हमें अब तक दिखायी दे रहा है उसके अनुसार वे इंसान कम जानवर ज्यादा नजर आ रहे हैं। एक प्रकार से एलियन जैसे। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि यह दुनिया सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं है। अक्षय के लिए यह किरदार उनकी बाकी फिल्मों से काफी अलग है और इस फिल्म के फस्र्ट लुक के लॉन्च के दौरान अक्षय ने यह भी कहा था कि पिछले 25 साल में उन्होंने कभी भी अपने रोल के लिए मेकअप नहीं किया लेकिन फिल्म 2.0 के लिए अक्षय को मेकअप का सहारा लेना पडा क्योंकि यह उनके किरदार की डिमांड थी। गौरतलब है कि इस फिल्म का ट्रेलर 12 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस दिन रजनीकांत का जन्मदिन है। फिल्म का ट्रेलर रजनीकांत का अपने प्रशंसकों को जन्मदिन का तोहफा होगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website