Friday , June 9 2023 4:54 PM
Home / News / एयरपोर्ट पर टकराए 2 विमान

एयरपोर्ट पर टकराए 2 विमान

6
नेवार्क (अमरीका): अमरीका के न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान के डैने एक-दूसरे से टकरा गए। कल की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दोनों ही विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘न्यूयॉर्क एवं न्यूजर्सी का पोर्ट प्राधिकरण’ इसकी जांच कर रही है। उसका कहना है कि यूनाइटेड एयरलाइन्स का विमान बीजिंग से जब इस हवाई अड्डे पहुंचा तब वहां पहले से ही खाली खड़े लुफ्थांसा विमान से टकरा गया। इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना किसी विमान के देर होने की वजह से नहीं हुई है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This