
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धर्मस्थल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने को लेकर कई अफसरों पर गाज गिरी है। इस मामले में करीब 20 सरकारी अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है।
बुशरा 20 फरवरी को प्रशासन को सूचित किए बिना पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं। एक अधिकारी ने बताया कि धर्मस्थल की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने बेहेशट्टी दरवाजा नहीं खोला तो वह नाराज हो गई।
पंजाब के औकाफ विभाग के मुख्य प्रशासक गुलजार हुसैन शाह ने कहा, ” जब बेहेशेट्टी दरवाजा (स्वर्ग का दरवाजा) तुरंत उनके लिए नहीं खोला तो वह नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि पाकपट्टन जिलों में तैनात कुछ कर्मचारियों को विभागीय प्रशासनिक मामलों में लापरवाही दिखाने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website