Friday , October 11 2024 3:00 PM
Home / News / 20 साल से महिला ब्लाइंड थी फ्लोरिडा की महिला, घर में गिरी तो आंखों की रोशनी लौट आई

20 साल से महिला ब्लाइंड थी फ्लोरिडा की महिला, घर में गिरी तो आंखों की रोशनी लौट आई

woman_1

ह्यूस्टन.70 साल की मैरी एन फ्रेंको की 20 साल पहले गई आंखों की रोशनी उनके गिरने के बाद लौट आई। कुछ दिन पहले मैरी घर में सिर के बल गिर गई थीं। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। 1993 में मैरी की रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद उनकी रोशनी चली गई थी। डॉक्टर इसे चमत्कार बता रहे हैं।मैरी बोलीं- 20 साल का अंधेरा दूर हुआ…
– मैरी ने एक अखबार को बताया, ‘करीब 20 साल से मेरी जिंदगी में अंधेरा था। अगस्त 2015 में मैं दरवाजा खोलने उठी। पैर फर्श की टाइल में फंसा और मैं पीठ के बल गिरी। सिर किसी पक्की चीज से टकराया।’
– ‘कुछ हफ्ते पहले ऑपरेशन हुआ, तब तक गले में पट्टा पहनना पड़ा।’
– मेरी ने बताया, ‘गर्दन के चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद जब अस्पताल में बेहोशी टूटने लगी तो कुछ कुछ दिखाई भी देने लगा। लेकिन लगा कि यह भ्रम है।’
– ‘अगली सुबह डॉक्टरों ने दवा दी तब अहसास हुआ कि मुझे सब दिख रहा है।’
डॉक्टर के पास नहीं कोई साइंटिफिक जवाब

– ऑपरेशन करने वाले डॉ. जॉन अफशर कहते हैं, ‘उम्मीद नहीं थी कि ऑपरेशन से फ्रैंको की आंखों पर असर होगा। ये चमत्कार है। मेरे पास इसका साइंटिफिक जवाब नहीं है।’
– ‘हो सकता है कि सिर के टकराने से उनकी किसी आर्टरी पर असर पड़ा हो और उसमें से दोबारा दिमाग के उस हिस्से में ब्लड फ्लो होने लगा हो, जहां से दिखना कंट्रोल होता है।’

‘ये सब ईश्वर की करामात है’

– मैरी की ईश्वर में काफी आस्था है।
– वे अपनी रोशनी को ईश्वर का ही दिया बताती हैं।
– मैरी के मुताबिक, ‘मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि रोशनी के वजह से मैं एक बार फिर अपने परिवार को देख पाई।’
– अपने दिखाई देने के एक्सपीरियंस के बारे में मैरी कहती हैं, ’20 साल बाद देखना एक नया अनुभव था। कमरा मुझे बड़ा-बड़ा दिखाई दे रहा था।’
– ‘जब मैं पहले डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मुझे दोनों आंखों में कैटरेक्ट है। मैंने कहा, मुझे आंखें वापस नहीं चाहिए, मैं ऑपरेशन नहीं कराऊंगी।’