
टोरांटो की एक अदालत ने 2010 के जी -20 सम्मेलन के साथ जुड़े क्लास एक्शन मुकदमों में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए टोरांटो पुलिस को गलत तरीकों के साथ हिरासत में लिए गए करीब 1100 प्रदर्शनकारियों को 16.5 मिलियन कैनेडियन डॉलर (12.5 मिलियन अमरीकी डॉलर) मुआवजा देने का फैसला सुनाया है।
सोमवार देर रात सुनाए इस फैसले में हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को 5000 हजार डॉलर से लेकर 24,700 डॉलर देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा टोरांटो पुलिस को प्रदर्शन सम्बन्धित जानकारी सांझी करने का भी आदेश दिया गया है।
बता दें कि 2010 में जी -20 सम्मेलन दौरान हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी डाउनटाउन टोरांटो में इकट्ठा हुए थे। गरीबी और समलैंगिक अधिकारों सम्बन्धित प्रदर्शन 26 -27 जून को शांतमय ढंग के साथ किया गया था। इस दौरान मास्क पहने कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की और पुलिस की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी थी। पुलिस ने इस प्रदर्शन के खिलाफ कार्यवाही करते लगभग एक हज़ार अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया जो अपनी बात शांतमय ढंग के साथ रख रहे थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website