Friday , January 16 2026 2:24 AM
Home / News / इजरायल की सोमालीलैंड को मान्यता के खिलाफ 21 मुस्लिम देशों का साझा बयान, 5 प्वाइंट में बताया डर

इजरायल की सोमालीलैंड को मान्यता के खिलाफ 21 मुस्लिम देशों का साझा बयान, 5 प्वाइंट में बताया डर


सोमालिया से अलग हुए सोमालीलैंड को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने के इजरायल के फैसले पर मुस्लिम देशों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर के 21 देशों ने इजरायल के इस फैसले के खिलाफ साझा बयान जारी किया है। बयान जारी करने वाले देशों में सऊदी अरब, ईरान, तुर्की और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की ओर से भी सोमालीलैंड को देश के रूप में मान्यता देने के इजरायल के कदम की निंदा की गई है।
इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, मिस्र, अल्जीरिया, कोमोरोस, जिबूती, गाम्बिया, ईरान, इराक, कुवैत, लीबिया, मालदीव, नाइजीरिया, ओमान, पाकिस्तान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, तुर्की, यमन और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के विदेश मंत्रियों ने बयान दिया है। बयान में पांच प्वाइंट में बातें कही गई हैं।
बयान में क्या कहा गया है – 1. 26 दिसंबर 2025 को सोमालिया गणराज्य के सोमालीलैंड क्षेत्र को इजराइल के मान्यता देने को हम खारिज करते हैं। ऐसा अप्रत्याशित कदम हॉर्न ऑफ अफ्रीका और लाल सागर ही नहीं पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा पर गंभीर असर डालेगा। इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय कानून की खुली अवहेलना की है।