Monday , January 26 2026 2:27 AM
Home / Lifestyle / 66 लाख की ड्रेस में दिखी 22 साल की करोड़पति लड़की, पीठ पर बना सांप की खाल वाला डिजाइन, जेना को देख नहीं हटेगी नजर

66 लाख की ड्रेस में दिखी 22 साल की करोड़पति लड़की, पीठ पर बना सांप की खाल वाला डिजाइन, जेना को देख नहीं हटेगी नजर


​22 साल की उम्र में ही दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा इस बार अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी सीरीज ‘Wednesday’ के सीजन 2 के प्रीमियर के लिए सबसे हटके लुक अपनाया, जो अब हर जगह छाया हुआ है।
बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड स्टाइल के मामले में कोई भी एक्ट्रेस पीछे नहीं रहना चाहती। तभी तो वे अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और लाइमलाइट में आ जाती हैं, तो अब अमेरिकन एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा का स्टाइल छा गया है। दरअसल, 22 साल की एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स में अपनी वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ के सीजन 2 के प्रीमियर के लिए सबसे हटके लुक अपनाकर पहुंचीं। जहां उनसे किसी की नजरें ही नहीं हटी।
हमेशा ही अपने फैशनेबल अंदाज से छा जाने वाली जेना ने अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं और यहां भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। वह कोई ऐसी- वैसी ड्रेस नहीं बल्कि 66 लाख से भी महंगी न्यूड ड्रेस पहनकर पहनकर पहुंचीं। जिसका फैब्रिक सांप की खाल जैसा है। जिसकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @jennaortega)
बॉडी हगिंग गाउन में फ्लॉन्ट किया फिगर – 0जेना न्यूड बॉडी हगिंग गाउन पहनकर प्रीमियर के लिए आईं। जिसने उनके बॉडी कर्व्स को ब्यूटीफुल और स्मार्ट तरीके से फ्लॉन्ट किया। आशी स्टूडियो FW25 कॉउचर के इस आउटफिट में उन्हें एनरिक मेलेंडीज ने स्टाइल किया। जहां उनका अंदाज हर किसी को पीछे छोड़कर बाजी मार ले गया।
कैसा है जेना का लुक – जेना हाफ स्लीव्स का हाई नेक वाला न्यूड गाउन पहने हुए हैं। जिसे हाफ स्लीव्स दी हैं और ये उनकी स्किन टोन के साथ मैच कर रहा है। इसके अपर पोर्शन को एकदम बॉडी फिटेड बनाया है और फिर वेस्ट के पास से हल्की फ्लेयर्स ऐड की। वहीं, बॉर्डर पर सेम फैब्रिक से आग की लपटों जैसा डिजाइन बनाया और इसके एंड्स को हल्का डार्क कलर दिया, जिससे ये हाइलाइट हुए।