Tuesday , July 1 2025 12:03 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 25 साल बाद तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, इस एक्टर की वजह से हैं सिंगल

25 साल बाद तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, इस एक्टर की वजह से हैं सिंगल


मुंबई: 45 साल की बॉलीवुड एक्ट्रैस तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है। उनके मुताबिक, अजय देवगन की वजह से वे अब तक अनमैरिड हैं। तब्बू ने यह भी कहा कि वे उम्मीद करती है कि अजय ने जो किया, उसका उन्हें मलाल भी होगा।
इंटरव्यू में तब्बू ने कहा है कि अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे से है जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरु किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरी ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता था तो दोनों उनको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं।