Monday , April 21 2025 1:46 AM
Home / News / न्यूजीलैंड में 27 वर्षीय भारतीय की सड़क दुर्घटना में मौत

न्यूजीलैंड में 27 वर्षीय भारतीय की सड़क दुर्घटना में मौत


मेलबर्न: न्यूजीलैंड के तौरंग शहर में 27 वर्षीय एक भारतीय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मीडिया में आई खबर के मुताबिक यह दुर्घटना उस वक्त हुई , जब उनकी कार को सामने से आ रहे एक बड़े ट्रक ने टक्कर मार दी। एनजेड हेराल्ड की खबर के मुताबिक ओहाउती के परमिंदर जब्बल बुधवार सुबह अपनी कार से स्टेट हाईवे 36 से गुजर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।