Thursday , January 15 2026 6:59 PM
Home / News / हवाई हमलों में 28 हूती विद्रोहियों की मौत

हवाई हमलों में 28 हूती विद्रोहियों की मौत


अदन: सऊदी की अगुवाई में यमन के पश्चिमी तट पर अल हुदयदा बंदरगाह के दक्षिण में किए गए हवाई हमलों में 28 हूती विद्रोही मारे गए। विद्रोहियों के करीबी चिकित्सा अधिकारियों और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह खबर ऐसे समय में आई है जब शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएचसीआर ने इलाके में आम लोगों के नए सिरे से विस्थापित होने को लेकर आगाह किया है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि वीरवार और शनिवार को अल हुदयदा के दक्षिण में 70 किलोमीटर के क्षेत्र में हूतियों के कब्जे वाले पांच शहरों पर हवाई हमले किए गए। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इन हवाई हमलों में 28 हूती मारे गए और 17 घायल हो गए।