
ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास सोने की खदान पर हुए हमले में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं। ताजिक अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रोन हमला अफगानिस्तान से किया गया, जिसका निशाना चीनी कर्मचारी बने। ताजिकिस्तान में हुए इस हमले के अफगानिस्तान बॉर्डर के पार से किए जाने की बात पर पाकिस्तान ने फायदा ढूंढ़ने की कोशिश शुरू कर दी है। पाकिस्तानी अधिकारी इस हमले को आधार बनाते हुए चीनी सरकार को अफगान तालिबान के खिलाफ भड़काने में जुट गए हैं।
ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि हमला ताजिक-अफगान बॉर्डर पर शमसिद्दीन शोहिन जिले में काम करने वाली प्राइवेट गोल्ड माइनिंग कंपनी शोहिन एसएम के एक कंपाउंड पर किया गया। वर्कर्स पर हमला करने के लिए हथियारों और एक्सप्लोसिव डिवाइस से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया।
मरने वाले सभी चीनी नागरिक – ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले में शोहिन एसएम के तीन कर्मचारी मारे गए, जो चीनी नागरिक थे। इस घटना ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और ताजिकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। तालिबान के 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में तनातनी है।
Home / News / ताजिकिस्तान में ड्रोन हमले में 3 चीनियों की मौत, पाकिस्तान ने तलाशा मौका, तालिबान के खिलाफ चीन को भड़काने में जुटा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website