Wednesday , December 24 2025 12:38 AM
Home / News / पाकिस्तान में 3 सीरियल ब्लास्ट, 2 सैनिकों सहित 4 की मौत

पाकिस्तान में 3 सीरियल ब्लास्ट, 2 सैनिकों सहित 4 की मौत


पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में शुक्रवार को एक छोटे से अलगाववादी समूह द्वारा किए गए लगातार तीन विस्फोटों में 2 सैनिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। कम से कम एक दर्जन लोग घायल भी हुए। हमलों की जिम्मेदारी छायावादी अलगाववादी संगठन सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी ने ली है , जो चाहता है कि प्रांत पाकिस्तानी महासंघ से अलग हो जाए ।
विस्फोटों में से एक पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध की राजधानी कराची में था, जहां एक नागरिक की मौत हो गई और एक अर्धसैनिक बल के जवान सहित 8 अन्य घायल हो गए। । दूसरा धमाका कराची से 500 किलोमीटर उत्तर में घोटकी जिले में हुआ था, जहां एक रेंजर के साथ दो रेंजर्स सैनिकों की मौत हो गई। तीसरा धमाका सिंध के लरकाना जिले में हुआ, जहाँ किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।