पंजाब में अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्रीय अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं को नागरिकों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही मची है। पंजाब सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया है कि पिछले 24 घंटों में ही मूसलाधार बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है। इसे देखते हुए सीएम मरियम नवाज के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा आपातकाल (रेन इमरजेंसी) घोषित कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र चकवाल है, जो लाहौर से 300 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 423 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक, चकवाल में अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बचाव अभियान जारी है।
Home / News / पाकिस्तान के पंजाब में ‘जानलेवा’ बारिश से 24 घंटे में 30 की मौत, मरियम नवाज ने घोषित किया आपातकाल