
रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है। हालिया समय में इस लड़ाई में काफी ज्यादा तेजी आ गई है। दोनों ओर से लगातार हमले हुए हैं।
रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइल के जरिये हमले किए हैं। इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी हमलों की यह जानकारी दी है। यह हमला राजधानी कीव और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में हुआ। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से जारी एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान हुए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक बताया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर शहीद ड्रोन थे। जेलेंस्की ने हमले के मद्देनजर अमेरिका और यूरोप से ठोस कार्रवाई का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइल और शहीद ड्रोन हमलों की गूंज, रूस को शांति के रास्ते पर आने के लिए मजबूर करने के अमेरिका और दुनिया भर के अन्य देशों के प्रयासों से अधिक जोरदार है।
तेज हो रहे हैं हमले – ओडेसा के प्रांतीय प्रमुख ओलेह किपर ने कहा कि हमले में दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के एक बयान के अनुसार, शहर में दो लोग मारे गए और नौ घायल हो गए। हमले में कीव के ओबोलोन जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
रूस और यूक्रेन के बीच बीते 39 महीने से लड़ाई चल रही है। रूस ने फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। इसके बाद से लगातार जंग चल रही है। हालिया समय में इस लड़ाई में काफी ज्यादा तेजी आ गई है। दोनों पक्षों के बीच तुर्की में बातचीत भी हुई है लेकिन युद्धविराम करने पर कोई सहमति नहीं बन पा रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website