
काहिराः मिस्र की राजधानी काहिरा में सुरक्षा बलों आतंकवादी गतिविधियों के संचालन की साजिश करने वाले 4 लोगों को मार गिराया । मिस्र के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने इन चारों अपराधियों को राजधानी के दक्षिण पश्चिम स्थित गीजा में उस समय धर दबोचा जब वे एक हमले की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों ने जब इन आतंकवादियों को रोका तब इन्होंने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में यह चारो ढेर हो गए। मंत्रालय ने बताया कि इन आतंकवादियों में से एक की पहचान सामेह मोहम्मद फरहात एम्द अल मागीद (30) के रूप में हुई है जो तकफीरी ग्रुप का नेता था। तकफीरी कट्टर सुन्नी मसलमानों को कहते हैं। बयान में बताया गया कि घटना स्थल से गोला बारूद, हथियार और एक कार बरामद किए गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website