
यमन के उत्तरी प्रांत सादा में सोमवार को सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हौथी विद्रोहियों को मारने के उद्देश्य से किए हवाई हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी दी।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उत्तरपूर्वी जिले किताफ जाने के दौरान परिवार के सदस्यों की इस हमले में मौत हो गई। इस हमले में माता-पिता और दो बच्चों की मौत हुई है। हौथी रन अल-मसिराह टीवी ने हवाई हमले और जानमाल के नुकसान की खबर दी।
गठबंधन ने हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ईरान के सहयोगी हौथी विद्रोहियों के खिलाफ पिछले चार वर्षों में यमन में लगातार सैन्य कारर्वाई करता रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website