Monday , March 17 2025 5:20 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 4 साल बाद ब्रेकअप, लंबी है सुष्मिता के बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट

4 साल बाद ब्रेकअप, लंबी है सुष्मिता के बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट


मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रैस सुष्मिता सेन की लव लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार वजह है उनका ब्रेकअप। दरअसल खबरें थी कि 42 साल की सेन रेस्टोरेंट मालिक ऋतिक भसीन को डेट कर रही हैं। दोनों पिछले चार सालों से एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे लेकिन अब यह जोड़ा अलग हो गया है। एख रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। वैसे दो साल पहले खबर थी कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं और इसी वजह से साथ में घर खरीदने वाले हैं। मगर अब दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है।

दोनों के एक कॉमन फ्रेंड से यह खबर मिली है कि सुष्मिता और रितिक ने एक अपार्टमेंट खरीदा था, जहां वे अपनी शादी के बाद रहने वाले थे। वैसे ब्रेक-अप के बाद भी वे दोनों दोस्त बने रहेंगे। सुष्मिता के रिश्ते की स्थिति को समझना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से रितिक के साथ रिश्ता स्वीकार नहीं किया। वैसे दोनों अलग होने के बाद भी कई पार्टीज़ में साथ नज़र आए हैं लेकिन अब रोमांस होना मुश्किल नज़र आ रहा है।