
पाकिस्तान की ओर से बार-बार ये कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान से आ रहे घुपपैठिए उसके सैनिकों पर हमले कर रहे हैं। इन हमलावरों को अफगान तालिबान पनाह दे रहा है।
पाकिस्तान ने माना है कि हालिया समय उसकी सेना के लिए अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सैनिकों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है और इसके लिए अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी को जिम्मेदार ठहराया है। डार का कहना है कि 2021 में काबुल में तालिबान की वापसी के बाद से पाकिस्तान आर्मी के 4,000 सैनिक मारे गए हैं। वहीं 20,000 से ज्यादा घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने शनिवार को कहा कि बीते 4 साल में पाकिस्तान से 4 हजार सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान को बर्दाश्त सेना का नुकसान अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। डार ने तालिबान सरकार से पाकिस्तान विरोधी गुटों, खासतौपर से टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।
TTP लड़ाकों करते है घुसपैठ – डार ने कहा कि टीटीपी के लड़ाकों ने अफगानिस्तान सीमा से घुसपैठ करते हुए पाकिस्तान में हमलों को अंजाम दिया है। उन्होंने इस दौरान यह दावा भी किया कि टीटीपी पर कार्रवाई की पाकिस्तान की अपील पर तालिबान सरकार ने कुछ हद तक कदम उठाए हैं। तालिबान सरकार ने सैकड़ों की संख्या में टीटीपी लड़ाकों पकड़ा है।
अफगानिस्तान बॉर्डर बंद करने पर डार ने कहा कि हमने मजबूरी में सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डार ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ इतना चाहता है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल उसके खिलाफ नहीं होना चाहिए। अफगानिस्तान से कुछ ऐसी चीजे हुई हैं, जिसके चलते सख्त कदम उठाने पड़े हैं।
Home / News / हमारे 4,000 फौजियों की मौत… पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने बताया मुनीर सेना का संकट, अफगान तालिबान बना ‘काल’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website