Saturday , December 27 2025 2:04 PM
Home / News / गाजा के रफाह में इजरायली हमलों में 44 फिलिस्तिनियों की मौत, मरने वालों में एक-तिहाई बच्चे

गाजा के रफाह में इजरायली हमलों में 44 फिलिस्तिनियों की मौत, मरने वालों में एक-तिहाई बच्चे


इजरायल की ओर से किए गये हवाई हमलों में शनिवार को गाजा के रफाह क्षेत्र में कम से कम 44 फलस्तीनी मारे गए जिसमें एक-तिहाई बच्चे हैं। ये हमले इजराइल के प्रधानमंत्री के उस बयान के कुछ घंटों बाद किये गये, जिसमें उन्होंने जमीनी हमले से पहले दक्षिणी गाजा शहर से हजारों लोगों को निकालने के लिए सेना से योजना तैयार करने को कहा था। बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना को लेकर न तो विवरण दिया और न ही समय की जानकारी दी, लेकिन इस घोषणा से दहशत फैल गई। इजराइल द्वारा क्षेत्र को खाली करने के लिए बार-बार जारी किये जा रहे आदेश के बाद गाजा के 23 लाख लोगों में से आधे से अधिक रफाह की ओर चले गये हैं।
इजराइल का कहना है कि हमास के सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद चार महीने से चल रहे युद्ध के बाद मिस्र की सीमा से लगा रफाह गाजा में हमास आतंकवादी समूह का आखिरी बचा हुआ गढ़ है। नेतन्याहू की घोषणा पर मिस्र की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें विदेश मंत्री समेह शौकरी ने चेतावनी दी कि रफाह पर किसी भी तरह के इजराइली जमीनी हमले के ‘विनाशकारी परिणाम’ होंगे। उन्होंने कहा कि इजराइल का लक्ष्य फलस्तीनियों को उनकी भूमि से बाहर निकालना है।
रफाह में बड़ी संख्या में रह रहे हैं लोग – शौकरी ने यह भी कहा कि मिस्र स्थायी रूप से युद्धविराम के लिए युद्धरत पक्षों के बीच की खाई को पाटने के लिए काम कर रहा है। इसमें इजराइल में कैद फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले सात अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली लोगों को मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा,”यह बातचीत जटिल है। नेतन्याहू और बाइडन प्रशासन के बीच चल रही तनातनी के दौर में ही जमीनी हमलों की योजना बनाई गई। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वहां रह रहे लोगों के लिए कोई योजना बनाये बिना रफाह में जमीनी हमला करने से बड़ी जनहानि होगी।