
पाकिस्तान में मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार होने के बाद इमरान खान के समर्थक उग्र हो गए थे और कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया था। इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिनों की एनएबी की रिमांड में भेज दिया है। ऐसे में आगे भी पाकिस्तान में हंगामा जारी रह सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन से वापस आ गए हैं। उन्होंने हिंसक प्रदर्शन करने वाले इमरान समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी कतर से वापस आ गए हैं। इमरान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा को सेना के ‘काला अध्याय’ बताया है। अब यह देखना अहम होगा कि इमरान समर्थकों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
पीटीआई का बड़ा दावा, झड़प में अब तक 47 कार्यकर्ताओं की मौत – पीटीआई ने बड़ा दावा किया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से सुरक्षा बलों के साथ झड़प में उसके 47 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, करीब 100 लोग घायल हुए और 1000 को गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई का दावा है कि पार्टी के 5 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और 9 के घरों पर छापे मारे गए हैं।
पीटीआई के भीतर चल रही इमरान के खिलाफ साजिश, पूर्व नेता का दावा – पीटीआई के पूर्व नेता फैसल वावड़ा का दावा है कि पार्टी के कुछ नेता इमरान खान को हटाकर खुद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे नेता ‘विदेशी एजेंसी’ के संपर्क में हैं।
इमरान के करीबी पीटीआई नेता फवाद चौधरी SC के बाहर से गिरफ्तार – पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी को बुधवार को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए फवाद सुबह 11 बजे से कोर्ट के भीतर मौजूद थे।
Home / News / PTI के 47 कार्यकर्ता मरे, 100 घायल, 1000 गिरफ्तार… इमरान खान की पार्टी का बड़ा दावा, जारी की लिस्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website