
कोलंबो। श्रीलंका में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ये मौतें पूर्वी जिला त्रिंकोमाली और बाडुला की निचली मध्य पहाड़ियों में हुई हैं।
डीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने, चौथे की भूस्खलन, जबकि पांचवें की की मौत पेड़ गिरने से हुई। इस आपदा से 9,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि सैकड़ों परिवारों को उनके घरों को खाली करने के लिए कहा गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना व्यक्त की है।
डीएमसी प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पीली ने कहा कि पांच नदियां उफान पर हैं और निचले क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि सबरागामुआ प्रांत के रतनपुरा जिले में बाढ़ की खबर मिली है और कलुतारा, केगाल्ले, रतनपुरा, बाडुला, नुआरा इलिया, गाले और कुरुनगेला में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
इस बीच श्रीलंका के शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबरागामुआ प्रांत के बारिश प्रभावित क्षेत्रों में विद्यालय सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा कि सबरागामुआ, पश्चिमी प्रांत, गाले और मातारा जिलों में लगभग 150 मिलीमीटर की भारी बारिश की संभावना है।
आपको बता दें कि एक साल पहले भी कोलंबो में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना एक साल पहले 27 मई 2017 को हुई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website