ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान 5 लड़ाकू विमान मार गिराए थे। उन्होंने वॉइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान यह बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीती मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान 5 लड़ाकू विमान मार गिराए थे। ट्रंप ने वॉइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान यह बात कही। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह किस पक्ष के विमानों की बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने ट्रेड का इस्तेमाल करके दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच मई की शुरुआत में हुए संघर्ष के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘दरअसल विमानों को हवा में ही मार गिराया जा रहा था। पांच, पांच, 4 या 5, लेकिन मुझे लगता है कि असल में 5 जेट मार गिराए गए।’ उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने हवाई लड़ाई में पांच भारतीय विमानों को मार गिराया था।
भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस को बनाया था निशाना – भारत के सीडीएस ने मई के अंत में कहा था कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष के पहले दिन हवा में नुकसान के बाद भारत ने अपनी रणनीति बदली और युद्धविराम की घोषणा से पहले बढ़त बना ली थी। भारत ने यह भी दावा किया कि उसने पाकिस्तान के कुछ विमान मार गिराए। भारत ने हमले के दौरान पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था, जिनमें पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के पास स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था।
Home / News / भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मार गिराए गए थे 5 फाइटर जेट… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, जानें क्या कहा