Saturday , September 14 2024 1:46 PM
Home / Sports / 5 कारण क्यों टीम इंडिया ने दो ही दिन में डाले हथियार, बार-बार होती है एक जैसी गलती?

5 कारण क्यों टीम इंडिया ने दो ही दिन में डाले हथियार, बार-बार होती है एक जैसी गलती?


ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में गुरुवार को दबदबा बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे सात विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत के लिए सभी प्रमुख बल्लेबाज फेल रहे और इसी वजह से टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। चलिए हम आपको भारत के ऐसे प्रदर्शन की वजह बताते हैं।
गेंदबाजी में विविधता की कमी – ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बना दिए। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। सभी की स्पीड लगभग एक जैसी होने के साथ ही गेंदबाजी का तरीका भी एक जैसा ही है। ऐसे में विविधता की कमी साफ दिख रही है।
टी20 की खुमारी – भारतीय खिलाड़ी पिछले 2 महीने से आईपीएल खेल रहे थे। पुजारा को छोड़ दें तो सभी आईपीएल में किसी न किसी टीम का हिस्सा थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में लिए सिर्फ वॉर्नर और ग्रीन ही आईपीएल में खेल रहे थे। इसका असर साफ दिख रहा है।
इंजर्ड खिलाड़ी सीधे फाइनल में – उमेश यादव ने चोट की वजह से मई में कोई मुकाबला नहीं खेला। अब फिटनेस के बाद वह सीधे फाइनल में खेलने उतर रहे। वह बिल्कुल लय में नहीं देखे और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोई विकेट भी नहीं ले पाए।
बड़े मैच में फेल होते हैं बड़े नाम – भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े नाम बड़े मैचों में फेल हो जाते हैं। ऐसा काफी समय से होता आ रहा है। इस मुकाबले में भी ऐसा ही हो रहा है। क्या हमारे बड़े नाम बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं भी?
परिस्थिति नहीं समझ पा रहे – भारतीय बल्लेबाज गेंद छोड़ते हुए बोल्ड हो रहे हैं। गिल के बाद पुजारा के साथ ऐसा हुआ। ऐसा तभी होता है जब बल्लेबाज पिच को नहीं समझ पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज ऐसे आउट नहीं हुआ।