
सिडनीः 5 साल के एक बच्चे ने ऐसा काम किया कि वह पूरी दुनिया के बच्चों के लिए मिसाल बन गया। इस बच्चे ने 100 या 500 नहीं बल्कि 4,105 पुश अप्स लगाए, वो भी 2 घंटे 25 मिनट में। राखीम कुरायव नामक इस बच्चे की मेहनत व हौंसले से खुश होकर रूसी सेना के लेफ्टिनेंट रमजान कद्दरोव ने उसे 26 लाख की मर्सिडीज गिफ्ट कर दी।
बच्चे राखीम बचपन से ही एक्साइसाइज का शौकीन है। कार गिफ्ट करते हुए रमजान ने बच्चे को कहा- ‘तुम ये कार अपने पिता को चलाने देना।तुम सिर्फ कार में आराम से बैठना, तुमने जो किया वो काबिले तारीफ है। तुम इस महंगी कार के हकदार होंगे। ‘ रमजान ने बताया- ‘ये बच्चा वाकई काबिले तारीफ है ।
गिफ्ट लेते हुए बच्चे ने कहा कि अब मुझे छोड़ने के लिए उसके पिता को टैक्सी नहीं लेनी होगी। बच्चे ने 4,105 पुश अप्स मारकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन खराब वीडियो क्वालिटी के कारण रिकॉर्डिंग को रिजेक्ट कर दिया गया और रजिस्टर नहीं हो पाया।गिफ्ट मिलने से बच्चा और उसका परिवार काफी खुश है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website