Wednesday , May 31 2023 3:06 AM
Home / News / 5 साल के बच्चे की इस तस्वीर ने हिला दी पूरी दुनिया

5 साल के बच्चे की इस तस्वीर ने हिला दी पूरी दुनिया

7
बेरूत: सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने अलेप्पो में विनाशकारी हवाई हमले के बाद मलबे से बचाकर निकाले गए एक छोटे लड़के की भयानक फोटो जारी की है । एक एंबुलेंस में एक लड़का थका और बदहवास दिख रहा है और उसका चेहरा रक्तरंजित है। उसकी यह तस्वीर इस युद्ध प्रभावित उत्तरी शहर पर ढाहे गए कहर को दर्शाती है तथा इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है । अलेप्पो में एक डाक्टर ने उसकी पहचान 5 साल के आेमरान दकनीश के रूप में की ।

आेसमा अबू अल एज्ज ने सत्यापित किया कि विद्रोहियों के कब्जे वाले कतरजी इलाके में हवाई हमले के बाद उसे बुधवार की रात को एम 10 नामक अस्पताल में लाया गया । उसके सिर पर जख्म था लेकिन मस्तिष्क में कोई जख्म नहीं था । उसे बाद में छुट्टी दी गई । हवाई हमले के शीघ्र बाद बचावकर्मी और पत्रकार कतरजी पहुंचे थे और उन्होंने मलबे से लोगों को निकालना शुरू किया था। यह फोटो खींचने वाले फोटो पत्रकार महमूद रसलान ने कहा कि वह इस घायल लड़के तक पहुंचने से पहले तीन बेजान लोगों के शवों पर से गुजरे थे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This