
नाइजीरिया, चाड, कैमरून और नाइजर के सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में बोको हराम के 50 आतंकवादियों को मार गिराया। नाइजीरियाई सेना के एक अधिकारी और बहुराष्ट्रीय बलों के मुख्य प्रवक्ता टिमोथी एंटीगा ने रविवार को बताया कि बहुराष्ट्रीय संयुक्त कार्य बल (एमएनजेटीएफ) के सैनिकों ने शुक्रवार से अब तक लेक चाड बेसिन के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग मुठभेड़ों में बोको हराम के 50 आतंकवादियों को मार गिराया है।
एंटीगा ने अबुजा में कहा कि मुठभेड़ों के दौरान आतंकवादियों के कुछ उपकरण जब्त किए गए हैं और कुछ नष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने आतंकवादियों की एक मोटरसाइकिल और चार गन ट्रक भी नष्ट कर दिए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website