Monday , December 22 2025 11:16 AM
Home / News / ईराक में दो हमलों में 52 लोगों की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी

ईराक में दो हमलों में 52 लोगों की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी


नासीरिया: ईराक के दक्षिणी हिस्से में नासीरिया शहर के निकट आज बंदूकधारियों और आत्मघाती कार बम हमलावरों द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई जिनमें ईरानी नागरिक शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों ने रेस्तरां में गोलीबारी की और फिर एक सुरक्षा चौकी के निकट कार को उड़ा दिया।

धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमले में 52 लोग मारे गए और 91 लोग घायल हो गए। उन्होंने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। आईएस ने अपनी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक के जरिए जारी बयान में कहा कि कई आत्मघाती हमलावरों ने एक रेस्तरां और एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया।

वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी जसीम अल खालिदी ने पहले बताया कि हमलों में 87 लोग घायल हुए। पहला हमला एक रेस्तरां के निकट हुआ और इसके कुछ देर बाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी को कार बम के जरिए निशाना बनाया गया।