
काहिरा: मिस्र के सुरक्षाबलों ने अशांत सिनाई प्रायद्वीप में व्यापक सुरक्षा अभियान शुरू करने के बाद से 53 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने वीरवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता कर्नल तामेर एल-रिफाई ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों और ‘‘आपराधिक तत्वों’’ सहित 680 अन्य को गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने मिस्र के सैन्य एवं गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बलों ने आतंकवादियों के सैकड़ों ठिकानों का पता लगाया और उन्हें नष्ट कर दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website