
सूडान के उत्तरी दारफुर प्रांत में सड़क दुर्घटना में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सना ने यह रिपोटर् दी है। शुक्रवार की रिपोटर् में कहा गया है, ‘‘यह हादसा शांगिल तोबाया क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर न्याला और अल फशेर शहरों को जोड़ने वाले मार्ग पर उम ड्रायसई इलाके में गुरुवार शाम को हुआ।” इस दुर्घटना में 20 अन्य लोग घायल हुए है।
दुर्घटना उस समय हुई जब यात्रियों को ले जा रहा मालवाहक वाहन छोटे वाहनों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। सूडान में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले देशों में से एक है। यहां मुख्य रुप से वाहन चलाने में लापरवाही और सड़कों की खराब स्थिति आदि के कारण होती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website