
इजरायल और ईरान के बीच लगातार पांचवें दिन जंग जारी है। ईरान की ओर से मंगलवार को कई मिसाइलें इजरायल की ओर दागी गईं, जिसके बाद इजरायली लोगों को बंकरों में छिपना पड़ा। इजरायल में अधिकारियों ने लोगों को बंकरों के पास रहने को कहा है। वहीं इजरायल ने भी ईरान पर हमले किए हैं। इजरायल ने कहा है कि उसका तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण है और वह लगातार ईरानी राजधानी पर हमले कर रहा है। वहीं, ईरान ने भी इजरायली शहरों पर मिसाइले हमले जारी रखे हैं। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दे डाली है। ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने की चेतावनी देते हुए ट्रंप ने साफतौर पर कहा है कि तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली कर देना चाहिए। ट्रंप का यह बयान ने ईरान के साथ-साथ वैश्विक नेताओं के बीच भी खलबली मचा दी है। इन सबसे बीच वॉइट हाउस ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप जी-7 सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका वापस लौट रहे हैं।
Home / News / इजरायल के हमले में ईरान के 585 लोगों की मौत, ईरान का सरेंडर चाहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दी आखिरी चेतावनी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website