
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी मूछों वाली फोटो शेयर की थी। इसके बाद उनका एक वीडियो आया, जिस पर लोगों ने आलोचना की। अब वह डांस करते दिखे, जिस पर भी यूजर्स ने रिएक्ट किया है।
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ कहे जाने वाले गोविंदा फिल्मी पर्दे से तो गायब हैं लेकिन अब इंस्टाग्राम पर लौट आए हैं। वह अपने नए लुक के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी मूछों वोली फोटो शेयर की थी, जिसके बाद हर कोई उस बारे में बात कर हा था। इसके बाद उनका एक और वीडियो आया था, जिसमें वह एक बच्ची के कंधे पर सिर रखकर सो रहे थे और उस पर लोगों ने उनकी आलोचना की थी। अब वह डांस करते दिखे, जिस पर भी यूजर्स ने रिएक्ट किया है।
गोविंदा 90 दशक के पॉप्युलर एक्टर्स में से एक हैं। वह फिल्मों में दिखाई नहीं देते और फैंस उन्हें मिस करते हैं। हालांकि लेटेस्ट वीडियो में उनका डांस देख उनके चाहनेवाले खुश हो गए। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन भी लिखा और बताया कि वह अपनी आनेवाली फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। मगर लोगों ने उन्हें उनका डुप्लीकेट कह दिया।
गोविंदा का डांस देख लोगों का रिएक्शन – रील में गोविंदा ने हाफ शर्ट और जींस पहनी है और वह हवा में लाल टोपी उछालकर सिर पर पहन रहे हैं और फिर अपनी कमर को लचका रहे हैं। मुस्कुरा रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘गोविंदा खुद का डुप्लीकेट लग रहा है।’ एक ने लिखा, ‘एक तो मार्केट में इतने गोविंदा और अजय देवगन हैं। मुझे तो ये भी डुप्लीकेट लग रहा है।’ एक ने लिखा, ‘बॉस आज भी वही लचक है आपकी।’ एक ने लिखा, ‘अरे सर, आप इतने अच्छे कलाकार हैं। इतना अद्भुत अभिनय करते हैं, फिर खुद को यूं बर्बाद क्यों किए जा रहे हैं। अच्छा ट्रेनर हायर कीजिए, वेट लूज कीजिए।’
Home / Entertainment / Bollywood / 61 साल के गोविंदा ने लाल टोपी पहन लचकाई कमर, ‘हीरो नंबर 1’ का डांस देख बोले लोग- ट्रेनर हायर करके वजन कम करिए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website