इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। फिल साल्ट ने एरोन हार्डी के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और 23 गेंदों में 39 रन बनाए। सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इंंग्लैंड ने यह मैच 3 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड ने 194 रन का टारगेट 19 ओवर में 3 विकेट रहते चेज कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक ओपनर फिल साल्ट ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। वहीं इसी बीच उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को लगातार 3 गेंद पर 3 छ्क्के जड़े। इस मोमेंट का वीडियो खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर शेयर किया है।
फिल साल्ट ने एरोन हार्डी को लिया आड़े हाथ – दरअसल, इंग्लैंड टीम की पारी का तीसरा ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन हार्डी डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद से ही फिल साल्ट स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया। लेकिन इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर साल्ट ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। वहीं तीसरी बॉल भी एरोन ने छोटी डाली, जिसको बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से फिल साल्ट ने मारा और 6 रन बटोरे। वहीं ओवर की चौथी गेंद थोड़ी हार्डी ने ऊपर की। इस बॉल पर साल्ट ने सीधे बल्ले से सामने की ओर छक्का लगाया। इस तरह पारी के तीसरे ओवर में इंग्लैंड ने 21 रन बनाए।
साल्ट ने खेली तूफानी पारी – 28 साल के फिल साल्ट ने ओपन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 39 रन ठोके। अपनी इस छोटी लेकिन आक्रमक पारी में साल्ट ने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा बात करें सीरीज की तो, इंग्लैंड के दूसरा टी20 जीतने के बाद सीरीज 1-1 के स्कोर से बराबरी पर चल रही है। बता दें कि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 28 रन से जीता था। वहीं अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 15 सितंबर को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा।