Tuesday , February 11 2025 10:54 AM
Home / News / गिस्बॉर्न  के समीप 7.1 तीव्रता का भूकंप

गिस्बॉर्न  के समीप 7.1 तीव्रता का भूकंप

quakeभूकंप के ज़बरदस्त झटके के बाद न्यूज़ीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के पूर्वी तट के रिहाइशी इलाके से लोगों को हटा लिया गया है.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई और इसका केंद्र गिस्बॉर्न से उत्तर पूर्व में 169 किलोमीटर दूर पाया गया.

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने तोलोगा बे इलाके से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है.

रेडियो न्यूज़ीलैंड ने जानकारी दी है कि सुनामी के ख़तरे का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.

हालांकि हवाई स्थित पैसिफ़िक सुनामी चेतावनी केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुनामी का कोई ख़तरा नहीं है, भूकंप के बाद सिर्फ 21 सेमी ऊंची लहरें उठती पाई गई हैं.

अमरीकी एजेंसियों का कहना है कि भूकंप का केंद्र 19.1 मील की गहराई में था, स्थानीय समय 4 बजकर 37 मिनट पर आया.

नॉर्थ आइलैंड के लोगों का कहना है कि उन्होंने भूकंप के ज़बरदस्त झटके महसूस किए लेकिन कोई बड़े नुकसान की ख़बर नहीं है.

2011 में भी साउथ आइलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 185 लोगों की मौत हो गई थी.

न्यूज़ीलैंड में हर साल 15,000 भूकंप के झटके आते लेकिन करीब 150 ही इतने शक्तिशाली होते हैं कि उन्हें महसूस किया जाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *