
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जन्मदिन से व्यक्ति की साल भर की कुंडली बनती है। इस दिन को अच्छे से मनाने से पूरा साल खुशियां भरा होता है। कई बार हम कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिससे ग्रह हमारे अनुकूल नहीं होते अौर पूरा वर्ष खराब रहता है। इसलिए हमें ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनका अशुभ प्रभाव हमारे जीवन पर पड़े।
– जन्मदिन वाले दिन भूल कर भी बाल अौर नाखून न काटें ये उम्र के लिए शुभ नहीं माना जाता।
– इस दिन अपने जश्न के लिए जीव हत्या न करें अर्थात मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आशीर्वाद की जगह श्राप मिलता है अौर बीमारियों एवं विवादों को सहना पड़ता है।
– घर पर आए भिखारी अौर साधु को खाली हाथ न जानें दें उन्हें दान व भोजन करवाकर भेजें। ऐसा करने से आयु अौर स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
– जन्मदिन के दिन शराब पीने से शनिदेव अप्रसन्न हो जाते हैं। शास्त्रानुसार जो शराब का सेवन नहीं करता वह साढेसाती में भी चिंतित नहीं होता परंतु मदिरा पीने वाले को कष्ट झेलने पड़ते हैं।
– इस दिन दुश्मनों से भी प्यार से मिलना चाहिए। इस दिन लड़ाई-झगड़े करने से पूरा साल वाद-वीवाद ही होते रहते हैं।
– शास्त्रानुसार गंगा जल को पानी में मिलाकर स्नान करना शुभ होता है। गर्म पानी से स्नान न करें।
– जन्मदिन के दिन माता-पिता और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना न भूलें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website