Tuesday , October 14 2025 8:09 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 31 साल की शिवांगी वर्मा से डेटिंग पर बोले 70 साल के गोविन्द नामदेव, एक्ट्रेस ने कहा- बुज़ुर्ग साठिया जाते हैं

31 साल की शिवांगी वर्मा से डेटिंग पर बोले 70 साल के गोविन्द नामदेव, एक्ट्रेस ने कहा- बुज़ुर्ग साठिया जाते हैं

70 वर्षीय दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने 31 वर्षीय अभिनेत्री शिवांगी वर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों पर हाल ही में रिएक्ट किया था। अब शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और लिखा है- सही कहा है किसी ने, बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में साठिया जाते हैं।
करीब 70 साल के बॉलीवुड एक्टर गोविन्द नामदेव तब काफी चर्चा में रहे थे जब 31 साल की शिवांगी वर्मा के साथ डेटिंग की खबरें आई। इंस्टाग्राम पर शिवांगी ने एक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और इसके साथ लिखा था- प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती। हालांकि, इस तस्वीर के बाद उड़ी खबरों पर गोविन्द नामदेव ने खुद खंडन किया था और हाल में बताया इसे फिल्म के लिए प्रमोशन का एक हिस्सा बताया था। अब शिवांगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गोविन्द नामदेव का नाम लिखे बगैर इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
बता दें कि शिवांगी के पोस्ट के बाद उठी चर्चा पर गोविंद ने पहले अफवाहों का खंडन किया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने लिंक-अप के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि उनकी को-स्टार शिवांगी ने अपनी फिल्म के लिए गौरीशंकर गोहरगंज वाले के लिए एक ‘रोमांटिक जोड़ी’ के तौर पर सुर्खियां बनाना चाहती थीं। अब उनके इन दावों पर शिवांगी ने पलटवार किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बयान की खुलेआम आलोचना की।
शिवांगी ने कहा- बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में साठिया जाते हैं – बुधवार शाम को, शिवांगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘सही कहा है किसी ने, बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में साठिया जाते हैं।’ इसी के साथ उन्होंने कोड वर्ड में कुछ अपशब्द भी लिखे थे।
गोविंद ने खुद को उनसे दूर कर लिया – ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंद ने बताया कि वह शुरू में शिवांगी के इस आइडिया से सहमत थे, लेकिन बाद में बिना बताए एक्ट्रेस ने फिल्म को एक खास तरह प्रमोट किया, जिससे रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा मिली और गलतफहमी पैदा हो गई। इसके बाद से गोविंद ने खुद को उनसे दूर कर लिया और कहा कि वह किसी भी फालतू के ड्रामे में शामिल नहीं होना चाहते।