Sunday , September 8 2024 1:03 PM
Home / News / बगदाद में दो बम ब्लास्ट में 83 लोगों की मौत, आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

बगदाद में दो बम ब्लास्ट में 83 लोगों की मौत, आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

baghdad-bombing-reuters_650x400_81467535231बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को हुए दो बम ब्लास्ट में 83 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद जब पीएम हैदर अल अबादी ब्लास्ट साइट पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला करने की कोशिश की। अबादी को बमुश्किल वहां से निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, ईद करीब होने की वजह से काफी लोग यहां शॉपिंग के लिए पहुंचे थे।

हमले का वक्त भी अहम…
– पहला सुसाइड कार बम ब्लास्ट कारदा डिस्ट्रिक्ट में रेस्टोरेंट और शॉपिंग एरिया के पास हुआ।
– रमजान का महीना होने की वजह से वहां काफी भीड़भाड़ थी। लोग ईद के पहले यहां शॉपिंग के लिए मार्केट आए थे।
– दूसरा ब्लास्ट थोड़ी देरी बाद बगदाद के शिया बहुल इलाके में हुआ।
– ये हमला इराक आर्मी के फल्लुजाह शहर को आईएस आतंकियों से छुड़ाने के बाद हुआ है।
– पीएम हैदर अल अबादी ने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा करने पहुंचे।
– यहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा।
– लोग पीएम के काफिले के पीछे पत्थर और ईंट लेकर दौड़ पड़े।
– बता दें, आतंकी इस शहर को बगदाद में हमलों के लिए लॉन्च पैड की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।
– इराक का नॉर्थ और वेस्ट का बहुत बड़ा हिस्सा अभी भी आईएसआईएस के कब्जे में है।

पिछले कुछ महीनों में ही मारे गए सैकड़ों

– 9 जून को बगदाद के पास हुए दो बम ब्लास्ट में 30 लोग मारे गए थे। ये हमला भी आईएसआईएस ने किया था।
– 17 मई को बगदाद में ही 4 बम ब्लास्ट में 69 लोगों की मौत हो गई थी।
– 11 मई को कार बम ब्लास्ट में 93 लोगों की मौत हो गई थी। ये हमला भी बगदाद में ही हुआ।
– 1 मई को साउथ सिटी समावा में दो कार बम ब्लास्ट में 33 लोगों की मौत हो गई थी।