
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए ही इस पौधे को घर में लगाया जाता है। लेकिन पत्तियों में जेल ही नहीं ना हो तो क्या होगा। हालांकि आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल गार्डनिंग एक्सपर्ट ने पौधे में 99 प्रतिशत जेल लाने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।
एलोवेरा का पौधा, जिसे चमत्कारी पौधा भी कहा जाता है। औषधीय गुणों और सौंदर्य लाखों के लिए घर कोई इसे अपने घर के गमले में उगाता है। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि पौधे की पत्तियां पतली, बेजान और उनमें जेल की मात्रा बहुत कम होती है। अगर आप भी मोटी, बड़ी और 99 प्रतिशत जेल से भरी पत्तियां हासिल करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।
दरअसल गार्डनिंग एक्सपर्टट ने एक फ्री की चीज की बताई है। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही आपको 3 आसान बातों का ध्यान भी रखना होगा। इनकी मदद से आप एलोवेरा के पौधे को हल्दी बना सकते हैं और उसकी ग्रोथ को भी बढ़ा सकते हैं। तो चलिए एक्सपर्ट की टिप्स को स्टेप वाय स्टेप आपको बताते हैं।
सबसे पहले जानें क्या है फ्री की चीज – यहां जिस फ्री की चीज की बात कर रहे हैं वह कैल्शियम युक्त फर्टिलाइजर है। एलोवेरा की पत्तियों को मोटा और हरा-भरा बनाने के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी होता है। आप इसके लिए घर पर ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि अंडे के छिलकों का पाउडर या स्टोन डस्ट मतलब की पत्थर का चूरा।
कैसे करना होगा इस्तेमाल – अंडे के छिलके कैल्शियम का एक बेहतरीन स्त्रोत होते हैं। इसे पौधे में डालने से पत्तियों का विकास तेजी से होता है और वे मोटी होती हैं। आप मिक्सर में पीसकर अंडे के छिलकों का पाउडर बना सकते हैं। अब मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद एक चम्मच पाउडर को मिला दीजिए। आप 20 दिन, एक महीना या 2 महीने के अंतराल में इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं। अंडे के छिलके का पाउडर ना होने पर स्टोन डस्ट भी डाल सकते हैं।
पहली जरूरी बात: पानी की सही मात्रा – एलोवेरा एक रेगिस्तानी पौधा है जिसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है क्योंकि इसकी पत्तियों में पहले से ही पानी मौजूद होता है। पौधे को तभी पानी दें जब मि्टी अच्छी तरह से सूख जाए। ज्यादा पानी देने से पत्तियों में जेल की मात्रा कम होने लगेगी और पौधा नीचे से सड़ने लगेगा। ओवरवाटरिंग से पौधे बर्बाद होकर मर जाते हैं।
दूसरी जरूरी बात: धूप का रखें ध्यान – एलोवेरा को पूरी तरह से धूप से दूर रखना या बहुत ज्यादा धूप में रखना दोनों ही नुकसानदायक हैं। इस पौधे को दिन में 3 से 4 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए। सुबह या शाम की धूप इसके लिए सबसे अच्छी होती है। बहुत ज्यादा धूप में रखेंगे तो पत्तियों के अंदर का पानी गर्म होकर खराब हो जाएगा और पत्तियां भूरी या पीली पड़ सकती हैं। बिल्कुल भी धूप नहीं मिली तो इसकी पत्तियां कमजोर और लंबी हो जाएंगी।
तीसरी जरूरी बात: सही गमले का चुनाव – एलोवेरा बहुत तेजी से फैलता है और साइड से ‘बेबी प्लांट्स’ निकालता है। इसलिए पौधे को हमेशा एक चौड़े मुंह वाले गमले में ही लगाएं, ताकि नए पौधों को निकलने और बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिले। अगर एक संकरे गमले में लगाएंगे, तो नए पौधे नहीं निकल पाएंगे और मुख्य पौधा भी ठीक से विकसित नहीं हो पाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website