Wednesday , October 15 2025 3:50 AM
Home / Entertainment / सेलेना गोमेज की नई तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हुलिया देख हैरान यूजर्स पूछ रहे यह सवाल

सेलेना गोमेज की नई तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हुलिया देख हैरान यूजर्स पूछ रहे यह सवाल

पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस के बीच सनसनी मच गई है और वो सेलेना के बदले चेहरे की चर्चा कर रहे हैं। सेलेना गोमेज की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह ब्लॉन्ड हेयर में नजर आ रही हैं। उनका चेहरा भी पहले से काफी स्लिम हो गया है। तस्वीर में सेलेना ने ब्लैक टॉप और ब्लेजर पहना हुआ है।
Selena Gomez की यह तस्वीर X पर वायरल है, जिसे देख फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘सेलेना के चेहरे की शेप फिर से बदल गई।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘सेलेना का चेहरा कुछ अजीब सा लग रहा है, क्या अजीब है पता नहीं।’ वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि सेलेना गोमेज ने सर्जरी करवा ली है।
फैंस ने किया सेलेना गोमेज का सपोर्ट – हालांकि एक्ट्रेस के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए और यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि जब भी सेलेना वेट लूज करेंगी, तो क्या इसका मतलब ये है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है? कुछ समय पहले सेलेमा गोमेज तब चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने अनाउंस किया था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं और अपना अकाउंट डिलीट कर रही हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध पर किए गए कमेंट पर कुछ लोगों को आपत्ति हो गई थी और उन्होंने सेलेना को खरी-खोटी सुनाई।