Wednesday , October 15 2025 7:09 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘एनिमल’ का ये शर्टलेस फाइट सीन माइनस 8 डिग्री में हुआ था शूट, स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने किया खुलासा

‘एनिमल’ का ये शर्टलेस फाइट सीन माइनस 8 डिग्री में हुआ था शूट, स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने किया खुलासा


बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। 1 दिसंबर को आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में स्टारकास्ट जी-तोड़ मेहनत कर रही है। कहां और कैसे उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाए और बेहतरीन प्रदर्शन करे। हालांकि जब इसका ट्रेलर आया तो लोगों ने इसके कुछ सीन्स को कॉपी बताया। इतना ही नहीं, अमिताभ और अक्षय की फिल्म के एक सीन को भी इस मूवी से बेहतर बताया था। अब स्टंट मास्टर ने रिएक्ट किया है और काफी नए खुलासे किए हैं।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और हाल ही में सामने आया ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग कलाकारों के प्रदर्शन और फिल्म के संगीत के बारे में बात कर रहे हैं। इस मूवी का एक खास सीन, जो बहुत अधिक ध्यान खींच रहा है, वह है रणबीर और बॉबी के बीच लड़ाई। इसी के बारे में स्टंट मास्टर ने एक किस्सा सुनाया है।
8 डिग्री में शुट हुआ ‘एनिमल’ का सीन – ‘आज तक’ के साथ एक इंटरव्यू में, स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने लंदन में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच इस सीन को फिल्माने के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि संदीप रेड्डी ने उनसे पहले ही कहा था कि उन्हें मूवी में रफ फाइट चाहिए। साथ ही कोई टेक्निकल सपोर्ट न हीं चाहिए कि हवा में लटक कर लड़ाई हो रही है। वह एकदम लाइव फाइट चाहते थे। सुंदर ने आगे बताया कि संदीप बार बार रिहर्सल करवाते और कई सारे बदलाव भी करवाते थे। उनको संतुष्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल था। मगर 20 दिन लगातार रिहर्सल ट्रेनिंग हुई और सारे सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए गए। 40 दिनों की शूटिंग में 20 दिन ऐसे ही चले गए।
1 दिसंबर को संदीप रेड्डी की डायरेक्टेड फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो रही है। इसमें बॉबी देओल से लेकर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय जैसे तमाम दिग्गज कलाकार हैं। मूवी में इनका दमदार रोल है। लेकिन इनकी नेट वर्थ कितनी है, आइए आज हम आपको बताते हैं।
‘सीए नॉलेज’ के मुताबिक, रणबीर कपूर की नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ रुपये है। इन्होंने ‘एनिमल’ के लिए 70 करोड़ रुपये फीस ली है। मुंबई में इनका आलीशान बंगला है। उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है।
रणबीर कपूर के पास कई महंगी गाड़िया हैं। रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज जी क्लास, रेंज रोवर, लेक्सस, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटो लैंड क्रूज जैसी गाड़ियों की भरमार है। यह ब्रांड एंडोर्समेंट से 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
सीए नॉलेज’ के मुताबिक, बॉबी देओल की नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपये है। इनकी सालाना इनकम 6 करोड़ रुपये है। वह मूवी के प्रॉफिट का 4-6 करोड़ चार्ज करते हैं। और 1 करोड़ रुपये ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लेते हैं।
बॉबी देओल के पास खुद का घर नहीं हैं। ये धर्मेंद्र हाउस में रहते हैं, जिसकी कीमत 6 करोड़ बताई जाती है। वह यहां पत्नी और बेटों के साथ रहते हैं। रेंड रॉवर स्पोर्ट, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, W221- बेंज एस क्लास और पोर्स जैसी लग्जरी कार हैं।
‘सीए नॉलेज’ के मुताबिक, रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 65 करोड़ रुपये है। एक फिल्म का ये 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। महीने में ये 60 लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल कर रहे अनिल कपूर की नेट वर्थ 19 मिलियन डॉलर यानी 140 करोड़ रुपये है। अनिल कपूर के पास 3 घर हैं, जिनकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। इनके पास कई महेंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ से 40 लाख के बीच है।
शक्ति कपूर भी इस मूवी में अहम रोल निभा रहे हैं। इनकी नेट वर्थ 37 करोड़ बताई जाती है। इनके पास कई लग्जरी कार हैं। साथ ही पंजाब से लेकर मुंबई में कई करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं।
सुरेश ओबेरॉय इस फिल्म में रणबीर कपूर के दादा का रोल कर रहे हैं। इनकी भी नेट वर्थ 65 करोड़ बताई जाती है। इनके पास मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी 5 लग्जरी गाड़ियां हैं।
फिल्म के सीन कॉपी पर बोले सुंदर – सुंदर ने इस मूवी में रणबीर और बॉबी के शर्टलेस फाइट सीन का भी जिक्र किया। बताया कि ये लंदन में शूट हुआ था और वहां का तब तापमान 8 डिग्री था। इन दोनों ही एक्टर्स को बिना शर्ट के उस एक्शन सीन को शूट करना था। बहुत मुश्किल था लेकिन दोनों ने बहुत ही अच्छे से उसे पूरा किया। वही, उन्होंने बताया कि गंडासा एक्शन सीन कोरियन फिल्म से कॉपी नहीं है। उसका स्टाइल जरूर है। मगर कॉपी नहीं किया गया है।