यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन डेटिंग का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आज के समय में अपना हमसफर चुनने तक के लिए लोग डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, इसमें गलत भी कुछ नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वभाव से जो लोग बहुत अधिक शर्मीले होते हैं, उनके लिए ऑनलाइन डेटिंग एक अच्छा ऑप्शन है।
हां, वो बात अलग है कि ऑनलाइन डेटिंग में नकली प्रोफाइल-झूठे रिश्ते, फेक मैसेजेस, स्कैम और कनफ्यूजिंग व्यवहार बहुत ज्यादा शामिल होता है, जो कभी-कभार सामने वाले को बुरी तरह परेशान कर देता है। इस कन्फ्यूज कर देने वाले व्यवहार में ब्रेडक्रंबिंग भी शामिल है, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। (सभी तस्वीरें- Istock)
सबसे पहले समझिए ब्रेडक्रंबिंग क्या है? – ब्रेडक्रंबिंग से मतलब किसी ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी कमिटमेंट के अपना रिश्ता तो आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन वो किसी बंधन में नहीं बंधना चाहता। जो लोग ब्रेडक्रंब रिलेशनशिप में शामिल होते हैं, वह अपने साथी को ज्यादा तवज्जों नहीं देते।
ऐसे लोग घंटों-घंटों या कभी-कभी कई दिनों तक अपने पार्टनर के टेक्स्ट का जवाब तक नहीं देते हैं। ऐसे लोगों को किसी तरह की कोई एक्सप्लेनेशन या जवाबदेही देना भी पसंद नहीं होता है। असल में ये लोग अक्सर बात टालने की कोशिश करते हैं।
लोग ब्रेडक्रंब क्यों करते हैं? – आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर लोग जानकर ब्रेडक्रंब नहीं करते हैं। ब्रेडक्रंब करने वाले लोग अपनी भावनाओं के बारे में कंफ्यूज रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि वह अपने रिश्ते से क्या चाहते हैं।
ऐसे लोगों को रिश्ते बनाने और बनाए रखने में बहुत मुश्किल होती है। ब्रेडक्रंब करने वाले लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके साथी पर क्या गुजर रही है। ऐसे लोग केवल इसलिए किसी के साथ जुड़ते हैं क्योंकि वह भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा अकेले होते हैं।
ब्रेडक्रंबिंग के लक्षण क्या हैं? – जो लोग ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में शामिल होते हैं, वो अपने साथी के साथ फ़्लर्ट करना तो पसंद करते हैं, लेकिन वह उनके साथ कभी भी सीरियस नहीं होते हैं।
भले ही आपको उम्मीद हो कि आपका पार्टनर आने वाले समय में आपके लिए सीरियस हो जाएगा, शादी का प्रस्ताव रखेगा आपको रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। ब्रेडक्रंबिंग वाला पार्टनर रिश्ते में रहते हुए केवल अपना समय काटता है।
केवल फिजिकल इंटिमेसी में शामिल – जो लोग ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में रहते हैं, उनका प्राथमिक उद्देश्य केवल अपनी इच्छाओं को पूरा करना होता है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके साथी को उनकी वजह से कितनी तकलीफ हो सकती है।
ऐसे लोग केवल शारीरिक अंतरंगता में विश्वास करते हैं। वह केवल अपनी यौन जरूरतों को पूरा करने के लिए रिश्ते में जुड़ते हैं।
एकदम से बढ़ जाता है प्यार – जो लोग ब्रेडक्रंबिंग करते हैं, वो उस समय अपने साथी पर ध्यान देते हैं, जब आपकी रुचि कम होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अचानक लगता है कि उनका साथी उनसे दूर हो रहा है।
इस दौरान वह आपका ध्यान वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन जब सब कुछ नॉर्मल हो जाता है, तो उनका रवैया बिल्कुल पहले जैसा हो जाता है।
Home / Lifestyle / पता लगाएं रिलेशनशिप में आपके साथ भी तो नहीं हो रही ब्रेडक्रंबिंग? इमोशनल हेल्थ पूरी तरह हो जाती है बर्बाद