Friday , August 8 2025 3:37 PM
Home / News / भारत का पड़ोसी बना दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्‍पादक, ‘गोल्‍डेन ट्रैंगल’ ने अफगानिस्‍तान को पछाड़ा, खतरा

भारत का पड़ोसी बना दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्‍पादक, ‘गोल्‍डेन ट्रैंगल’ ने अफगानिस्‍तान को पछाड़ा, खतरा


भारत का पड़ोसी देश म्‍यांमार इन दिनों भीषण गृहयुद्ध से जूझ रहा है। आलम यह है कि देश के सेना समर्थक राष्‍ट्रपति ने चेतावनी दी है कि म्‍यांमार के टुकड़े-टुकड़े हो सकते हैं। म्‍यांमार की सेना और व‍िद्रोहियों की यह लड़ाई अब भारतीय सीमा पर हो रही है जिससे पूर्वोत्‍तर भारत में भी टेंशन बढ़ गई है। इस बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र ने खुलासा किया है कि म्‍यांमार ने दुनिया के सबसे बड़े अफीम उत्‍पादक देश होने के मामले में अफगानिस्‍तान को पीछे छोड़ दिया है। म्‍यांमार में साल 2022-23 में 1080 मीट्रिक टन अफीम का उत्‍पादन हुआ।
म्‍यांमार में एक तरफ अफीम का उत्‍पादन बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर तालिबान के राज में अफगानिस्‍तान में अफीम के उत्‍पादन पर बहुत कड़ाई से रोक लगाई गई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक इसी वजह से म्‍यांमार दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्‍पादक देश बन गया है। अफीम से सबसे ज्‍यादा हेरोइन ड्रग्‍स का निर्माण किया जाता है। वहीं तालिबान की कड़ाई के बाद अफगानिस्‍तान में अफीम का उत्‍पादन काफी कम हो गया है और यह 95 फीसदी तक गिर गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्‍तान में अफीम का उत्‍पादन इस साल करीब 330 टन ही रहा।

‘गोल्‍डेन ट्रैंगल’ ड्रग्‍स का गढ़ – म्‍यांमार, लाओस और थाइलैंड की सीमा के इलाके को ‘गोल्‍डेन ट्रैंगल’ कहा जाता है। इस पूरे इलाके को लंबे समय से ड्रग्‍स के अवैध उत्‍पादन और तस्‍करी के लिए जाना जाता है। इसमें भी खासकर मेथामफेटामाइन और अफीम शामिल है। म्‍यांमार के इस अफीम बिजनस का कुल कारोबार 1 अरब डॉलर से बढ़कर अब 2.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो देश की कुल जीडीपी का 1.7 से लेकर 4.1 प्रतिशत तक है। पिछले साल म्‍यांमार में 790 मीट्रिक टन अफीम का उत्‍पादन हुआ था।
म्‍यांमार में साल 2021 में सेना के सत्‍ता पर कब्‍जा करने के बाद देश की अर्थव्‍यवस्‍था संघर्ष और अस्थिरता से जूझ रही है। इसी वजह से कई किसान बड़े पैमाने पर अफीम का उत्‍पादन करने के लिए बाध्‍य हुए हैं। इसके अलावा किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बाजार की मौजूदगी नहीं होना और तेजी से बढ़ती महंगाई ने संभवत: किसानों को और ज्‍यादा अफीम की ओर खींचा है। अफीम का यह उत्‍पादन 20 साल में सबसे ज्‍यादा है। आलम यह है कि म्‍यांमार में अफीम की पूरी सुविधा के साथ खेती हो रही है। किसान फर्टिलाइजर का इस्‍तेमाल उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।